दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर हर दिन अरबों मैसेज भेजे जाते हैं, जिसमें झूठ से लेकर सच्चाई तक सब कुछ शामिल है। भारत में ही इसके यूजर्स की संख्या 55 करोड़ से ज्यादा है.
व्हाट्सएप का इस्तेमाल भारत में बड़े पैमाने पर गुड मॉर्निंग मैसेज और अफवाहें फैलाने के लिए भी किया जाता है। कई बार अनजाने में हम फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज शेयर कर देते हैं।
थोड़ी सी समझ से आप WhatsApp पर कोई भी मैसेज, कोई दावा या कोई भी खबर फेक या सच देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं फेक व्हाट्सएप मैसेज को चेक करने के 4 बेहतरीन तरीके।
ऐसे Messages की जाँच करें जिस पर विश्वास करना कठिन हो
कई बार ऐसे Message भी आ जाते हैं जिन पे यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे मैसेज अक्सर सच नहीं होते। ऐसे में किसी और Source से पता करें कि उस Message में कितनी सच्चाई है। आमतौर पर इस तरह के मैसेज ब्रेकिंग News के नाम से आते हैं।
विशिष्ट संदेशों से बचें
कभी-कभी आपको ऐसे मैसेज मिलते हैं जिनमें स्पेलिंग की गलती होती है। इस तरह के ज्यादातर मैसेज फेक और झूठे होते हैं। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें और किसी को न भेजें।
No comments:
Post a Comment