Whatsapp पर कोई मैसेज फर्जी है या नहीं, इन 4 तरीकों से पता करें - Tech News india

Friday, March 25, 2022

Whatsapp पर कोई मैसेज फर्जी है या नहीं, इन 4 तरीकों से पता करें

दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर हर दिन अरबों मैसेज भेजे जाते हैं, जिसमें झूठ से लेकर सच्चाई तक सब कुछ शामिल है। भारत में ही इसके यूजर्स की संख्या 55 करोड़ से ज्यादा है. 



व्हाट्सएप का इस्तेमाल भारत में बड़े पैमाने पर गुड मॉर्निंग मैसेज और अफवाहें फैलाने के लिए भी किया जाता है। कई बार अनजाने में हम फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज शेयर कर देते हैं। 


थोड़ी सी समझ से आप WhatsApp पर कोई भी मैसेज, कोई दावा या कोई भी खबर फेक या सच देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं फेक व्हाट्सएप मैसेज को चेक करने के 4 बेहतरीन तरीके।

ऐसे Messages की जाँच करें जिस पर विश्वास करना कठिन हो

कई बार ऐसे Message भी आ जाते हैं जिन पे यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे मैसेज अक्सर सच नहीं होते। ऐसे में किसी और Source से पता करें कि उस Message में कितनी सच्चाई है। आमतौर पर इस तरह के मैसेज ब्रेकिंग News के नाम से आते हैं।

विशिष्ट संदेशों से बचें

कभी-कभी आपको ऐसे मैसेज मिलते हैं जिनमें स्पेलिंग की गलती होती है। इस तरह के ज्यादातर मैसेज फेक और झूठे होते हैं। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें और किसी को न भेजें।

फॉरवर्ड संदेशों को पहचानें

व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्ड करने का फीचर 2018 में ही जारी किया था ताकि आप पता लगा सकें कि मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या किसी ने सीधे आपको भेजा है। जब भी आपको फॉरवर्ड मैसेज मिले, 

तो तथ्यों की पुष्टि करें। किसी विश्वसनीय स्रोत से खोज कर उस संदेश या दावे को Google पर जांचें या फिर पीआईबी के फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल पर एक बार जांच लें। फॉरवर्ड किए गए मैसेज को किसी को फॉरवर्ड करने से बचें।

संदेश पर सवाल

अगर आपको Whatsapp पर ऐसा कोई Message मिलता है जो आपको गुस्सा या डराता है, तो उस संदेश की जांच करें और पता करें कि क्या वह संदेश आपकी भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से भेजा गया है। 

सुनिश्चित होने के बाद ही किसी को मैसेज भेजें, नहीं तो तुरंत डिलीट कर दें। अगर कोई स्वास्थ्य संदेश भेजता है, तो उनसे पूछें कि इस जानकारी या दावे का स्रोत क्या है।

No comments:

Post a Comment