Google जारी कर रहा है यह नया फीचर, एक क्लिक से होगा हर बीमारी का इलाज! - Tech News india

Sunday, March 27, 2022

Google जारी कर रहा है यह नया फीचर, एक क्लिक से होगा हर बीमारी का इलाज!

Google डॉक्टर अपॉइंटमेंट फ़ीचर: Google जल्द ही एक नया फीचर जारी करने जा रहा है ताकि कोई भी Google सर्च के जरिए हर बीमारी का इलाज कर सके। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में।

Google


Google डॉक्टर अपॉइंटमेंट फ़ीचर: Google से हर कोई परिचित है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके पास हमारे हर सवाल का जवाब है। हाल ही में गूगल ने एक ऐसा नया फीचर जारी किया है, 


जिससे यूजर्स अपनी किसी भी बीमारी का इलाज एक क्लिक से कर सकेंगे। इस फीचर में क्या होगा, इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, कौन इसका इस्तेमाल कर पाएगा- आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब..

गूगल डॉक्टर अपॉइंटमेंट फ़ीचर

खबरों के मुताबिक, गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स गूगल सर्च के जरिए अपने नजदीकी डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। कहा जाता है कि 


Google CVS के MinuteClinic और कई अन्य लोगों के साथ काम कर रहा है। यह भी सामने आ रहा है कि Google का यह नया फीचर कुछ ही हफ्तों में जारी किया जा सकता है।

Google Doctor अपॉइंटमेंट फ़ीचर: कैसे काम करता है

Google के एक आधिकारिक Blog Post के अनुसार, इस सुविधा के जारी होने के बाद, उपयोगकर्ता अपना वार्षिक चेकअप प्राप्त कर सकेंगे, एक नई जगह पर Shift होने के बाद एक नया Doctor ढूंढ सकेंगे और 


यदि वे चाहें, तो वे इसके लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। उसी दिन। यह सब गूगल सर्च पर एक क्लिक से किया जा सकता है। गूगल सर्च करने पर सर्च इंजन से 'बुक' का विकल्प दिखाई देगा, 


जिस पर क्लिक करने से यूजर थर्ड पार्टी साइट पर पहुंच जाएगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी में जारी किया जा रहा है।

गूगल डॉक्टर अपॉइंटमेंट फीचर: कौन कर पाएगा इसका इस्तेमाल

आपको बता दें कि Google के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैरन डिसाल्वो का कहना है कि इस Feature की Release शुरू की जा रही है। 


उनका कहना है कि अभी गूगल इस फीचर में कई और डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोवाइडर्स को साथ ले जाएगा। यह फीचर फिलहाल सिर्फ यूएस मार्केट के लिए जारी किया जा रहा है।


इस फीचर को India में कब Launch किया जा सकता है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment