आज हम बात कर रहे हैं प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के उन प्रीपेड प्लान्स की जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है।
आइए जानते हैं कि इन प्लान्स में आपको क्या-क्या फायदे दिए जा रहे हैं।
तमाम टेलिकॉम कंपनियां देश की नंबर वन कंपनी बनने की कोशिश कर रही हैं। इस दौड़ में ये कंपनियां अपने ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फायदा देने की कोशिश करती हैं।
आज हम आपको निजी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के उन प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है।
Jio के सबसे सस्ते प्लान
आज हम बात कर रहे हैं जियो के इन प्रीपेड प्लान्स की, जिनकी कीमत 200 रुपये से भी कम है। ये प्लान दूसरे कंपनियों के प्लान्स के मुकाबले काफी किफायती हैं।
जियो इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स के साथ यूजर्स को ओटीटी बेनिफिट्स भी देता है। आइए एक नजर डालते हैं इस कंपनी के प्लान्स और फायदों पर।
इस प्लान की कीमत मात्र 119 रुपये है
सबसे पहले बात करते हैं Jio के 119 रुपये के प्लान की, जिसमें कंपनी अपने ग्राहकों को 14 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा,
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल मिलाकर 119 रुपये में 300 एसएमएस देती है। इस प्लान में आपको कोई OTT बेनिफिट नहीं दिया जाएगा।
जियो 149 रुपये का प्लान
इस प्लान की कीमत 149 रुपये है। Jio हर दिन 1GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 149 रुपये में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS का लाभ दे रहा है।
साथ ही, इस प्लान में सभी Jio का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है। Jio Cloud, Jio Cinema और Jio TV जैसे ऐप्स भी दिए जाएंगे। आपको बता दें, इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है।
यह प्लान भी 200 रुपये से कम का है
दूसरे प्लान की कीमत 179 रुपये है, जिसमें कंपनी यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड डेली डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है।
इसके साथ ही Jio Cloud और Jio TV जैसे सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
No comments:
Post a Comment