Smartphone Storage Problem : फ़ोटो और वीडियो ने आपका स्मार्टफ़ोन भर दिया है? इस ट्रिक से स्पेस होगा स्पेस - Tech News india

Friday, March 11, 2022

Smartphone Storage Problem : फ़ोटो और वीडियो ने आपका स्मार्टफ़ोन भर दिया है? इस ट्रिक से स्पेस होगा स्पेस

Smartphone Storage Problem : कई बार ऐसा होता है कि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है। 


ऐसे में फोन हैंग होने लगता है और ऐप्स को डिलीट करना पड़ता है। Google आपके लिए एक ऐसी कमाल की ट्रिक लेकर आया है, जिसकी मदद से आप बिना ऐप्स डिलीट किए ही स्टोर्स की समस्या से मुक्त हो जाएंगे।


Smartphone Storage Problem


स्मार्टफोन में है स्टोरेज की समस्या?

क्या आपको हर दिन अपने स्मार्टफोन पर 'लो स्टोरेज' का मैसेज आता है? अगर आपका स्मार्टफोन भी फुल स्टोरेज की वजह से हैंग होने लगता है तो हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, 


जिसे फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन में जगह बना सकते हैं। दरअसल यह ट्रिक एक नया फीचर है, जिसे गूगल ला रहा है।

गूगल के नए फीचर से मिलेगी मदद

Google ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया है कि वह एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को स्पेस या स्टोरेज की समस्याओं से निपटने में मदद करेगा। 


गूगल एक खास 'आर्काइव' फीचर पर काम कर रहा है और उनका दावा है कि इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऐप स्टोर अस्थायी रूप से कम हो जाएंगे।

कैसे काम करेगा यह फीचर ( Smartphone Storage Problem )

अगर आप सोच रहे हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है तो हम आपको बता दें कि गूगल का 'आर्काइव' फीचर यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से हटाने के बजाय उन्हें हटाने की अनुमति देगा। 


इस तरह ऐप को पूरी तरह से डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इन्हें कुछ समय के लिए हटाया भी जा सकता है। यूजर का डाटा सेफ रहेगा और फोन में स्पेस भी बन जाएगा।


आपको बता दें कि गूगल का यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे यूजर्स के लिए इसी साल रिलीज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment