KGF Chapter 2 Box Office Collection : नहीं रुकी KGF चैप्टर 2 की कमाई की रफ्तार, पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा - Tech News india

Thursday, April 28, 2022

KGF Chapter 2 Box Office Collection : नहीं रुकी KGF चैप्टर 2 की कमाई की रफ्तार, पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा

KGF Chapter 2 Box Office Collection : फिल्म ने रिलीज के 12 दिनों के भीतर 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और 14 दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 926.67 करोड़ रुपये हो गई है। KGF Chapter 2


KGF Chapter 2 Box Office Collection


ट्रेड एनालिस्ट मोराले विजयबालन के मुताबिक फिल्म ने 14वें दिन 19.37 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.


KGF Chapter 2 को लेकर लोगों का क्रेज साफ नजर आ रहा है। फिल्म लगातार कमाई का आंकड़ा पार कर रही है.


यश की शानदार एक्टिंग के आगे तमाम सितारे पस्त नजर आ रहे हैं. इतने दिनों बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म 'आरआरआर' के बाद केजीएफ ने हंगामा किया है।


आपको बता दें कि आरआरआर को बनाने में 550 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, जबकि 'केजीएफ 2' में इसे डेढ़ सौ करोड़ में तैयार किया गया है।

तीसरी सबसे बड़ी फिल्म ( KGF Chapter 2 Box Office Collection )

'केजीएफ' तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले टाइगर जिंदा है और पीके और संजू ने सबसे ज्यादा कमाई की थी।


केजीएफ 2 ने शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये, रविवार को 22.68 करोड़ रुपये, सोमवार को 8.28 करोड़ रुपये, मंगलवार को 7.48 करोड़ रुपये और बुधवार को 6.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद हिंदी संस्करण 343.13 से फिल्म की कुल कमाई हुई। करोड़ रुपये हो गया है।

11 दिन में कमाए 300 करोड़ रुपए

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये, दो दिनों में 100 करोड़ रुपये, चौथे दिन 150 करोड़ रुपये और पांच दिनों में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। केजीएफ 2 ने छठे दिन 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।


वहीं छठे दिन फिल्म की कुल कमाई 225 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी. इसके बाद फिल्म ने नौ दिनों में 275 करोड़ रुपये और 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तिहरा शतक बनाया।


केजीएफ 2 साल 2019 के बाद पहली फिल्म है, जिसने 300 करोड़ का कलेक्शन किया। मालूम हो कि फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर में 540 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

KGF का भारतीय संग्रह

वहीं अगर केजीएफ के भारतीय कलेक्शन की बात करें तो केजीएफ की रफ्तार पंद्रहवें दिन भी जारी है। फिल्म ने पंद्रहवें दिन 10 करोड़ की कमाई की है. वहीं अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत से कुल 684.71 करोड़ का बिजनेस किया है.


आपको बता दें कि केजीएफ में यश के साथ रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आ चुके हैं। सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। KGF Chapter 2 Box Office Collection


वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है कि केजीएफ का तीसरा पार्ट भी जल्द बनाया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment