Google New Feature : बिना सिम के फोन पर चला सकेंगे 2 नंबर, एंड्रॉयड 13 में फीचर हो सकता है रोल आउट - Tech News india

Thursday, April 7, 2022

Google New Feature : बिना सिम के फोन पर चला सकेंगे 2 नंबर, एंड्रॉयड 13 में फीचर हो सकता है रोल आउट

Google New Feature :  ने अपने नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 का पूर्वावलोकन संस्करण जारी करना शुरू कर दिया है। नए OS उपयोगकर्ताओं को कई उन्नत सुविधाएँ मिलेंगी। Esper की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आप एक ही सिम कार्ड पर दो ऑपरेटरों की सर्विस ले सकेंगे. 


Google New Feature


यह यूजर्स के लिए गेम-चेंजर फीचर होगा। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि आप डुअल सिम स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा नंबर ऑपरेट कर पाएंगे।


रिपोर्ट के मुताबिक इस ओएस में मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल (एमईपी) नाम का फीचर उपलब्ध होगा। इसकी मदद से आप एक ही ई-सिम (eSIM) पर दो ऑपरेटरों के बीच अपना प्रोफाइल स्विच कर पाएंगे। 


गूगल ने इस फीचर को 2020 में पेटेंट कराया था। यह फीचर एक साथ दो डिजिटल सिम चलाने में मदद करता है। इससे पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि Google की इंजीनियरिंग पिक्सल हार्डवेयर पर इसकी टेस्टिंग कर रही है।

डुअल ई-सिम सपोर्ट के फायदे ( Google New Feature  ) 

जब स्मार्टफोन में ई-सिम पर दो अलग-अलग कंपनियों के नंबर चलाए जा सकते हैं तो सिम स्लॉट की जगह माइक्रो एसडी कार्ड फिक्स किया जा सकता है। 


जो कई कंपनियां इन दिनों सिम ट्रे में नहीं दे रही हैं। इसके अलावा बैटरी का साइज भी बढ़ाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो बैटरी की एमएएच बढ़ जाएगी, 


जिससे फोन का बैकअप बढ़ जाएगा। खास बात यह है कि बिना फिजिकल सिम के आप स्मार्टफोन में दो अलग-अलग नंबर चला सकेंगे।

No comments:

Post a Comment