Online TV Streaming सर्विस india
हमारा टॉपिक ऑनलाइन टीवी स्ट्रीमिंग सेवा है । आप समझ ही गए होंगे तो आज के बच्चे टीवी के सामने कम और मोबाइल को अपने आखो के सामने जरूर रखते है। अगर टीवी में मान लो इंडिया vs इंग्लैड का मैच हो रहा हो तो लोग टीवी में वो मैच नहीं देखेंगे बल्कि अपने मोबाइल में ओटीटी पेल्टफॉम में देखेंगे आखिर 1.5 gb जो खर्च करना है।
तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा वहीं है जिसमें हम अपने मन पसंद स्पोर्ट्स ,टीवी शो 'रियलिटी शो या , कोई मूवी हो जिसे हम ऑनलाइन application के माध्यम से हो या कोई वेबसाईट के माध्यम से देखते है शो वो हम ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा के माध्यम से देखते हैं।
भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा अमेज़न प्राइम वीडियो, Netflix India, voot, zee5 , Sony Liv , इन के सहायता से देखते है यही सब हमे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा प्रदान करता है। जिससे हम अपने मन चाहा शो देख सकते है।
No comments:
Post a Comment