Trypanophobia – The fear of needles. - सूई से डर
मै बात करूंगा आज उस चीज के बारे में जिससे आप मै लगभग सभी लोग डरते हैं। खास करके बचपन में हम और ज्यादा डरते थे। मै बात कर रहा हूं सुई की जिसे डाक्टर हमे बीमार होने पर लगता है।
भई डॉक्टर के सुई से कोन नहीं डरता लगभग सभी लेकिन एक समय के बाद ये डर खतम हो जाता है । लेकिन कई लोगो को ये डर बना रहता है। ये डर उस इंसान के दिमाग से कभी नहीं जाता । जब भी वो डाक्टर की सुई को देखता है तो उसे अजीब से माहसुस होता है डर वाला।
ये एक तरह का फोबिया है जिसे Trypanophobia कहते है । सुई से लगने वाले डर को Trypanophobia कहा जाता है इस फोबिया से ग्रसित मरीज के दिमाग में सुई को लेकर काफी ज्यादा डर होता है। अगर गलती से भी जोर जबरदस्ती में फोबिया से ग्रसित मरीज को इंजेकशन लगा दिया जाए तो उसकी जान भी जा सकती हैं। यह फोबिया काफी कम लोगो को होता है। लेकिन जिसे होता उसके लिए काफी खतरनाक है। और भई हम तो बचपन में बहुत डरते थे । वैसे सुई जैसे चीज से क्या डरना।
No comments:
Post a Comment