Slow Internet : क्या आप 4G होने के बाद भी धीमी इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? तो चिंता मत करो। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं,
जिन्हें फॉलो करने से आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं इनके बारे में...
अक्सर देखा जाता है कि डाटा होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड काफी कम आ जाती है। मुझे समझ में नहीं आता कि इसे कैसे बढ़ाया जाए। ठीक करने के लिए,
हम फोन को रीस्टार्ट करते हैं, सिम स्लॉट बदलते हैं और कई काम करते हैं। लेकिन फिर भी गति वही रहती है। आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं,
जिन्हें फॉलो करके आप फोन में इंटरनेट की स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं इन टोटकों के बारे में...
पहले सेटिंग्स की जाँच करें
इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको फोन की सेटिंग बदलनी होगी। कुछ फोन में सिम कार्ड डालते ही ऑटोमैटिक सेटिंग्स हो जाती हैं,
जबकि कुछ फोन में इसे मैनुअली करना पड़ता है। इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं और नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करें और यहां प्रेफर्ड टाइप ऑफ नेटवर्क जैसे 4जी या एलटीई को सेलेक्ट करें।
इन एपीएन सेटिंग्स को तुरंत बदलें
इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए एक्सिस प्वाइंट नेटवर्क यानी एपीएन की सेटिंग जरूर चेक करें। इस हाई स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है।
यह नेटवर्क सेटिंग में ही एक विकल्प है। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नीचे APN Type लिखा होगा उस पर क्लिक करके वहां पर default लिखें।
इसके बाद APN प्रोटोकॉल पर क्लिक करें और वहां IPv4/IPv6 ऑप्शन पर क्लिक करके OK दबाएं. इसी तरह APN रोमिंग प्रोटोकॉल पर क्लिक करें और फिर IPv4/IPv6 ऑप्शन पर क्लिक करके OK दबाएं.
आपकी सेटिंग्स सहेजी जाएगी।
Cache क्लियर करना न भूलें
Cache हमारे फोन की अवांछित फाइल है जो एंड्रॉइड फोन में अपने आप जेनरेट हो जाती है। अगर इन्हें समय-समय पर नहीं हटाया जाता है तो ये फोन की स्पीड को स्लो कर देते हैं,
जिसका असर इंटरनेट की स्पीड पर भी पड़ता है। इसलिए समय-समय पर Cache क्लियर करते रहें। इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।
इन सभी Tricks को अपनाने से आपके फोन की Internet speed जरूर बढ़ जाएगी।
Wi-Fi Calling : Wifi कॉलिंग क्या है और इसे Android और IOS पर कैसे Use करें?
Keywords : Slow Internet , 4g Slow Internet , Free Recharge , Free Internet , Fast Internet Tips 2022 ,
No comments:
Post a Comment